ऐसे घर बैठे पैन कार्ड फ्री में आसानी से बनवा सकते हैं

पैन कार्ड क्या होता है ?

यहां पर पैन का मतलब  “ परमानेंट अकाउंट नंबर “ होता है, यह 10 नंबर का होता है|

पैन कार्ड क्यों बनवाएं?

बैंक से जुड़ी कार्य से लेकर टैक्स भरने तक पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है इसके बिना आपके कई जरूरी काम में रुकावट आ सकती है इसे बनाना अब और भी आसान हो गया है|

ऑनलाइन प्रोसेस करें

पेन कार्ड बनाने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे बनवा सकते हैं चलिए जानते हैं इसका प्रोसेस|

स्टेप - 1

पैन कार्ड आनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको www.incometax.gov.in पर जाना होगा | यहां पर Instant E-PAN सेक्शन में जाएं|

 स्टेप - 1

स्टेप - 2

उस पर क्लिक करें | पेज खुलते ही आपको Get New e-PAN का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा|

स्टेप - 3

आधार नंबर डालने के बाद I Confirm क्लिक कर Continue पर क्लिक कर दें | फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डाल कर Continue करें|

स्टेप - 4

उसके बाद आपका आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दिखेगा, अपना ई-मेल डालें और Submit पर क्लिक करना होगा||

स्टेप - 5

सबमिट करने के बाद। आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा इसे नोट कर के रख लीजिए | अब पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

पैन कार्ड बन गया

इस तरह आप आसानी से अपना पैन कार्ड फ्री में घर बैठे बना सकते हैं|

पैन कार्ड बन गया

फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें