इस बैंक खाताधारक को लगेगा नया चार्ज 1 जनवरी  2022 से

1 जनवरी  2022 से लिमिट से अधिक कैश डिपॉजिट या निकालने पर इस बैंक खाताधारक को देना होगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट है तो आपके लिए बुरी खबर है|

बिना चार्ज के महीने में आप सेविंग अकाउंट में ₹10000 तक जमा कर सकते हैं|और बिना चार्ज की आप करंट अकाउंट में ₹25000 तक जमा कर सकते हैं| इसके बाद 0.50% चार्ज लगेगा और यह कम से कम ₹25 चार्ज देना होगा|

इसके अलावा बेसिक सेविंग अकाउंट में आप 1 महीने में 4 बार कैश फ्री कैश निकाल सकते हैं

इसके बाद प्रत्येक निकासी या जमा करने पर 0.50% चार्ज लगेगा और यह कम से कम ₹25 चार्ज देना होगा|

इसी तरह से बैंक से जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप हमारी ब्लॉग को जरूर विजिट करें