दोस्तों आज हम जानेंगे Indian bank nomination form kaise bhare in hindi ? यानी अगर आपका बैंक अकाउंट Indian Bank में है और अगर आप अपने Indian Bank अकाउंट में Nominee Details को जोड़ना चाहते हैं या फिर Indian Bank शाखा से आपको Indian bank nomination form DA 1 मिला है | अगर आप अपने अकाउंट में परिवार के किसी सदस्य को Nominee में जोड़ना चाहते हैं तो फिर आपको यह Indian bank nomination form DA 1 को भरकर अपने शाखा में जमा करना होता है |
दोस्तों Indian bank nomination form kaise bhare यहां पर हम कुछ आसान Step बताए हैं Indian bank nomination form kaise bhare इस फॉर्म को Indian Bank Nominee Form भी बोला जाता है | सबसे पहले जान लेते हैं Nomination Form क्यों भरा जाता है ? Nominee क्या होता है ? उसके बाद जानेंगे Indian bank nomination form DA 1 कैसे भरे ?
Table of Contents
Nomination Form क्यों भरा जाता है ? (Indian bank nomination form kaise bhare)
अगर आप किसी व्यक्ति को अपना Bank Account में नॉमिनी बनाना चाहते हैं ? तो उस व्यक्ति का डीटेल्स और अपनी डिटेल को Nomination Form में भरकर अपने बैंक शाखा में जमा करना होता है |
Nominee क्या होता है ? (How to Fill Nomination Form DA1 Indian Bank)
बैंक खाता जिसके नाम से होता है वह व्यक्ति अकाउंट होल्डर कहलाता है और अचानक किसी कारण वश अकाउंट होल्डर का मृत्यु हो जाए तो उसके बैंक के अकाउंट में जितना भी पैसा होता है उसका हकदार Nominee होता है और बैंक अकाउंट से पैसा Nominee को दे दिया जाता है कुल मिलाकर Nominee वह व्यक्ति होता है जो अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने के बाद पैसे लेने का हकदार होता है तो अब आपको समझ में आ गया होगा | Nominee क्या होता है ? और यह अकाउंट होल्डर के लिए कितना जरूरी होता है |
Indian bank nomination form कैसे भरें ? How to Fill Indian bank nomination form DA 1
यह फार्म को को भरकर हमें अपने Bank Branch ऑफिस में ले जाकर जमा करना होता है | यह एक सफेद रंग का फॉर्म होता है इसमें छोटे-छोटे बॉक्स बना होता है जिसमें हमें सामने दिए हुए जानकारी भरनी पड़ती है तो आइए जानते हैं विस्तार से इसमें क्या-क्या जानकारी भरनी होती है |
Branch(शाखा):- इसमें हमें अपना बैंक शाखा का नाम लिखना है मतलब जिस क्षेत्र में बैंक है |
उदाहरण के लिए अगर किसी का Bank झारखंड के धनबाद में है तो उसका Branch धनबाद हुआ |
I/We….:- इसमें हमें अकाउंट होल्डर नाम डालना होगा मतलब जिसके नाम से Bank Account उसका नाम डालना है और पूरा एड्रेस डालना होगा |
Indian Bank:- इसमें हमें अपना बैंक शाखा का नाम लिखना है |
Nominee Particulars
Name and Address:- जिसको आप Nominee बनाना चाहते हैं उसका नाम और पूरा एड्रेस डालना होगा |
Relationship with depositor if any :- अकाउंट होल्डर के साथ आपका क्या संबंध है उसको लिखना है |
Age:- Nominee का उम्र डालना होगा |
If minor, date of birth:- अगर Nominee का उम्र 18 साल से कम है उसका पूरा जन्मतिथि डालना होगा |
Deposit Particulars
Type / Scheme:- इसमें अकाउंट का प्रकार डालना है किस तरह का अकाउंट है |
उदाहरण के लिए Saving Account, FD Account….इत्यादि |
Account / Receipt No.:– खाता नंबर डालना होगा |
Date:- Date लिख सकते हैं |
Amount:- अगर कोई
Amount:- अगर कोई फिक्स अमाउंट है तो डालें |
Maturity Date:- अगर कोई मेच्योरिटी डेट है तो डालें |
I/We appoint Mr/Ms…..:– जिस तारीख को आप इस फॉर्म को बैंक शाखा में जमा करेंगे उस समय अगर Nominee का उम्र 18 साल से कम है तो यहां पर Nominee की परिवार में किसी सदस्य का नाम और एड्रेस डाल सकते हैं अगर किसी कारण वश Nominee कि कुछ हो जाता है तो सभी पैसे Nominee के परिवार को मिलेगा | लेकिन अगर Nominee का उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप इस ऑप्शन को ऐसे ही छोड़ दे |
Signature / Thumb impression of the Depositors:- यहां पर Account Holder को Signature करना है जिस तरह से आप बैंक में Signature करते हैं और अगर कोई अंगूठा (Thumb Impression) लगाता है तो उसे अंगूठा लगाना है |
Place:- अपना जगह का नाम डाल देना है जहां पर आप रहते हैं |
Date:- आज की दिनांक डालें |
Witnesses for Thumb Impression
अगर अकाउंट होल्डर अंगूठा लगाता है तो उसके लिए दो लोगों को गोवाह (Witnesses) में नाम देना होगा |
Signature:- गोवाह (Witnesses) करना Signature है |
Name:- गोवाह (Witnesses) का नाम डालें |
Address:- गोवाह (Witnesses) का Address डालें |
Place:- अपना जगह का नाम डाल देना है जहां पर आप रहते हैं |
Date:- आज की दिनांक डालें
अब आपका Indian bank nomination form DA 1 तरह से भरा जाएगा | अब आपको आगे क्या करना है अपना बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड ओरिजिनल और फोटो कॉपी इसके साथ में पैन कार्ड ओरिजिनल और फोटो कॉपी जिसको Nominee बनाने वाले हैं उसका भी आधार कार्ड ओरिजिनल और फोटो कॉपी को साथ में लेकर अपने बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर आपको बैंक कर्मचारी को यह डाक्यूमेंट्स देना होगा |
उसके बाद आपको यह रिसीविंग बैंक की ओर से दिया जाएगा जिसको आप संभाल कर रखें | और इस तरह से आपका Indian bank nomination form सबमिट हो जाएगा |
निष्कर्ष :-
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा Indian bank nomination form kaise bhare ( how to fill up Indian bank nomination form DA 1 ) इस Nomination Form को कैसे भरा जाता है | उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर जरूर करें अगर आपके मन में कोई सवाल व सुझाव आप हमें कमेंट में बताएं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे और भी इसी तरह से जानकारी के लिए हमारे इस Website पर Visit जरूर करें |