दोस्तों आज हम जानेंगे बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? (bank account kitne prakar ke hote hain) अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट होगा तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की Bank Account कितने प्रकार के होते हैं ? (types of bank account in hindi) और एक व्यक्ति कितने अकाउंट रख सकता है ? भारत में बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? इसके बारे में हर किसी को जरूर पता होना चाहिए | वैसे दोस्तों अगर आपको को भी इसके बारे में जानकारी है bank account kitne prakar ke hote hain तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |
दोस्तों आपके मन में जो भी सवाल चल रहा है bank account kitne prakar ke hote hain से जुड़ी आपको सभी सवाल का जवाब यहां पर मिल जाएगा तो आज हम जान लेते हैं bank account kitne prakar ke hain in hindi किस अकाउंट का क्या क्या नियम है सभी जानकारी जानेंगे तो बने रहिए हमारे साथ |
Table of Contents
Bank Account कितने प्रकार के होते हैं ? (bank account kitne prakar ke hote hain in hindi)
दोस्तों आज के समय में हर किस का अपना-अपना बैंक अकाउंट होता है शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसका बैंक खाता नहीं होगा |
भारत में चार प्रकार के बैंक अकाउंट होते हैं ?:-
- Saving Account (बचत खाता)
- Current Account (चालू खाता)
- Recurring Deposite Account (आवर्ती जमा खाता)
- Fixed Deposite Account (सावधि जमा खाता)
Saving Account (बचत खाता)
बचत खाता (Saving Account) दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है बचत के लिए खोला जाता है इस खाते के अंदर हमारे बचत का पैसा रख सकते हैं और इसके बदले बैंक हमें एक निश्चित दर से ब्याज राशि देती है | यह खाता कोई भी खुलवा सकता है जो भारत के नागरिक है चाहे आप एक सामान्य परिवार से आते हैं आप कोई कामगार हो मिस्त्री हो सरकारी नौकरी, पेंशनर, छात्र हो वह अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है और अगर आप बचत का राशि खाते में रखते हैं तो बैंक 1 साल में 3-5% ब्याज राशि देता है यह अलग-अलग बैंक पर निर्भर करता है
बचत खाते के धारक अपने खाते में से पैसे कभी-भी डाल सकते हैं और कभी-भी निकाल सकते हैं | दोस्तों अधिकांश बैंक अपने ग्राहक को अपने खाते में न्यूनतम धनराशि (Minimum Balance) रखने के लिए बाध्य करती है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसके बदले बैंक आपसे चार्ज वसूल करती है | अगर आप Saving Account खुलवाते हैं तो इसमें बैंक की पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक मिलता है |
ICICI Bank me Zero Balance Account खोलें Online यहां पर क्लिक करें Click Here
Current Account (चालू खाता)
दोस्तों Current Account (चालू खाता) मुख्य रूप से बड़े-बड़े उद्यमी, फार्म, कंपनी आदि के लिए होता है जिसके खाते में रोजाना लाखों में लेनदेन होता हो मतलब की लाखों रुपए उनके अकाउंट में डाले जाते हैं और निकाले जाते हैं अगर कोई दुकानदार हो जिसका बहुत ट्रांजैक्शन होता है वह भी यह Current Account (चालू खाता) खुलवा सकता है यह खाता आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं|
दोस्तों आपको बता दें Current Account (चालू खाता) कि कोई भी लेनदेन सीमा नहीं है आप जितना चाहे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं लेकिन बैंक इस खाते में जमा राशि पर कोई भी ब्याज नहीं देता है, हालांकि बैंक उनसे चार्ज जरूर लेती है |
इस खाता (Current Account) में पासबुक और डेबिट कार्ड नहीं मिलता है, सिर्फ चेक बुक मिलता है जिससे आपको पेमेंट करना होता है |
Recurring Deposite Account (आवर्ती जमा खाता)
दोस्तों Recurring Deposite Account (आवर्ती जमा खाता) या RD Account इस खाता को वह लोग खुलवातें हैं जो एक निश्चित राशि एक निश्चित समय सीमा के अंदर अपनी राशि को बैंक में जमा करना चाहते हैं जिससे उन्हें उच्च ब्याज दर ब्याज मिले | RD Account में एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित समय सीमाके लिए किया जाता है | यह जो समय सीमा होता है 1 साल से लेकर 10 साल तक होता है इसमें आप जितना लंबे समय तक जमा करने के लिए खुलवाते हैं उतना अच्छा होता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा ब्याज मिलेगी जैसे अगर आप 1 साल तक जमा करने के लिए खुलवा ते हैं तो आपको कोई खास फायदा देखने को नहीं मिलेगा |
दोस्तों और यदि आपका समय सीमा पूरा हो जाता है तो आपको ब्याज के साथ कुल धनराशि मिलाकर आपको भुगतान दिया जाता है | इस खाते में से पैसे समय-सीमा से पहले निकासी का सुविधा नहीं है हालांकि, बैंक चाहे तो समय सीमा पूरा होने से पहले ही इस अकाउंट को बंद करने की अनुमति दे सकता है | इसमें आप Single या Joint Account खुलवा सकते हैं |
Fixed Deposite Account (सावधि जमा खाता)
दोस्तों Fixed Deposite Account (सावधि जमा खाता) में एक निश्चित समय के लिए विशेष राशि रखी जाती है | इसमें आपको एक ही बार में पैसे जमा करना पड़ता है और एक ही बार में निकाल सकते हैं जिस तरह से आपको RD Account में बीच में पैसे निकालने का सुविधा नहीं मिलता है ठीक उसी तरह से Fixed Deposite Account (सावधि जमा खाता) में भी पैसे निकालने का सुविधा नहीं मिलता है निश्चित समय पूरा होने के बाद आपको ब्याज के साथ धनराशि भुगतान कर दिया जाता है |
फिक्स्ड डिपॉजिट के उपभोक्ता को उच्च ब्याज दर दिया जाता है यह ब्याज दर जमा की गई राशि और जमा की अवधि पर निर्भर करता है आप अधिकतम 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं | अगर आप समय अवधि से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट तोडेंगे या पैसे निकालेंगे इस पर बैंक आपसे पेनेल्टी लेती है (सभी बैंक का Penalty Amount अलग-अलग है)
Yono SBI me Register Kaise Kare Click Here
एक व्यक्ति कितने अकाउंट रख सकता है ?
दोस्तों आपके भी मन में ख्याल आया होगा की एक व्यक्ति कितने अकाउंट रख सकता है ? मतलब एक व्यक्ति कितना Bank Account Open कर सकता है ? इस सवाल का कोई एक निश्चित जवाब नहीं है क्योंकि दोस्तों फिलहाल ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक आदमी इतना अकाउंट खुलवा सकता है हालांकि बाद में अगर Reserve Bank Of India कोई बदलाव ला सकती है यह निश्चित कहा नहीं जा सकता है लेकिन कुछ नियम है |
आप एक बैंक में एक नाम से एक Saving Account खुलवा सकतें हैं और वही नाम से Fixed Deposite Account, Current Account खुलवा सकतें हैं | और जो आरबीआई के सभी नियम है वह आपके ऊपर लागू होगा | हालांकि अलग-अलग बैंक में आप अलग-अलग Saving Account खुलवा सकतें हैं |
निष्कर्ष :-
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा bank account kitne prakar ke hote hain क्या-क्या इसका नियम हैं दोस्तों उम्मीद है आपको Bank Account कितने प्रकार के होते हैं ? और उसके क्या नियम है ? आपको जानकारी अच्छी लगी होगी जो भी आपके मन में सवाल था सभी का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बताएं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे Website पर Visit जरूर करें |
Comments are closed.