Paytm Wallet Transit Card क्या है ? Benefits and Charges पूरी जानकारी

paytm wallet transit card kya hai

दोस्तों Paytm Wallet Transit Card यह Paytm के द्वारा हाल ही में लांच किया गया है | Paytm Wallet Transit Card Kya Hai, इसका उपयोग और फायदे क्या है ? और Paytm Wallet Transit Card Activate कैसे करते हैं इसका क्या चार्ज है यहां पर आपको इसके बारे (paytm wallet transit card) में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी Paytm Wallet Transit Card के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ बने रहिए |

दोस्तों अभी के समय में भला Paytm को कौन नहीं जानता होगा आप चाहे तो किसी ठेले वाले भैया के पास चले जाओ या फिर किसी दुकान या मॉल में आपको लगभग सभी जगह Paytm से ऑनलाइन भुगतान करने का  सुविधा मिल जाता है और आप Paytm से ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आप पेटीएम के बारे में जानते होंगे |

Paytm भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट ई वॉलेट कंपनी है Paytm Mobile App में बहुत सारा सुविधा मिल जाता है | इसमें Paytm Wallet बहुत अच्छा इसकी मदद से भुगतान करना काफी आसान होता है और बहुत कम समय में भुगतान हो जाता है इससे भुगतान करने पर कोई भी चार्ज लगता है | 

Paytm में ऑनलाइन भुगतान करने से संबंधित लगभग सभी तरह का सुविधा मिल जाता है और इसका यूज करना भी काफी आसान होता है जिसके चलते Paytm काफी लोकप्रिय हैं और Paytm सभी के बीच लोकप्रिय बने रहने के लिए भी समय-समय पर तरह-तरह की नई नई सुविधा जोड़ते रहती है जैसे कि अभी Paytm Wallet Transit Card तो चलिए जान लेते हैं Paytm Wallet Transit Card Kya Hai इसका उपयोग और फायदे क्या क्या है ?

Paytm Wallet Transit Card क्या है ?  Paytm Wallet Transit Card Kya Hai

Paytm Wallet Transit Card यह एक प्रीपेड Rupay कार्ड है जो आपके Paytm Wallet के साथ जुड़ा होता है Paytm में जो Wallet Balance होता है उसका उपयोग करके सभी तरह के भुगतान पूरा कर सकते हैं | क्योंकि आपको पता होगा Paytm Wallet Balance सीमित जगह इस्तेमाल किया जा सकता था जैसे किसी किसी दुकान या स्टोर और भुगतान कर सकते थे जहां पर Paytm QR Code का सुविधा उपलब्ध होता था या फिर सीमित App और वेबसाइट पर भुगतान कर सकते थे लेकिन सभी जगह पर Paytm Wallet Balance का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था |

लेकिन खुशी की बात यह है कि अब Paytm Wallet Transit Card या Paytm Wallet Card का इस्तेमाल करके आप किसी भी जगह पर चाहे वह ऑफलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो इसका इस्तेमाल (Paytm Wallet Transit Card) करके Paytm Wallet Balance से भुगतान कर सकते हैं |

Google Pay से Loan कैसे मिलता है जानने के लिए यहां क्लिक करें

Paytm Wallet Card के उपयोग और फायदे क्या है ? Paytm Wallet Transit card benefits and uses

Paytm Wallet Trasit Card Kya Hai और Paytm Wallet Card के उपयोग और फायदे बहुत है अभी वर्तमान समय की बात की जाए तो Paytm Wallet Transit Card का उपयोग दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, अहमदाबाद मेट्रो पर शुरू हो गया है मतलब इन जगहों पर आपको अलग से कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पडती |

Paytm Wallet Transit Card यह Paytm Wallet से जुड़ा होता है जिससे फायदा यह है कि आप Paytm Wallet Balance इस्तेमाल सभी जगहों पर कर सकते हैं | जैसे अगर आप आनलाइन शोप्पिंग करते है Flipkart या Amazon या फिर किसी दुसरे प्लेटफार्म से या फिर कहीं पर ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो Paytm Wallet Transit Card का इस्तेमाल करके कर सकते हैं |

Paytm Wallet Transit Card यह ATM Card (Debit Card) की तरह काम करता है | जिस तरह से एटीएम कार्ड की मदद से सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर कर सकते हैं किसी मॉल दुकान बाजार या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ठीक उसी तरह से Paytm Wallet Transit Card की मदद से सभी तरह की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं | इसमें Tap Card and Pay का भी सुविधा मिल जाता है, इस कार्ड की मदद से जो भी पेमेंट करते हैं वह रकम (Amount) आपके Paytm Wallet से भुगतान होगा |

यहां पर आपको एक अतिरिक्त सुविधा Spend Analytics का मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने खर्च को Track कर सकते हैं इससे फायदा यह है जो भी आप इस कार्ड की मदद से Online Payment या Shopping के लिए खर्च करते हैं, वह आपके नियंत्रण में रहता है जिससे अपनी खर्च को Control कर सकते हैं |

बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ? क्या क्या नियम है ? जानें Click Here

Paytm Wallet Transit Card Charges क्या-क्या है ?

आपको Paytm Wallet Transit Card के फायदे और उपयोग के बारे में पता चल गया होगा लेकिन अब आपकी मन में सवाल आ रहा होगा की Paytm Wallet Transit Card के इतने सारे फायदे और उपयोग है तो इसका (Paytm Wallet Transit Card Charges in Hindi) चार्ज क्या है ? तो दोस्तों आपको बता दें अभी इस कार्ड का कोई भी चार्ज नहीं है

क्योंकि अभी यह Virtual Card में उपलब्ध है इसलिए अभी इसका कोई भी चार्ज नहीं लग रहा है और ना ही इसका कोई ट्रांजैक्शन चार्ज है जब यह Paytm Wallet Transit Card Physical Card में उपलब्ध होगा उस समय अगर आप इस कार्ड को ऑर्डर करेंगे तो उसके लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता है | फिलहाल अभी वर्तमान समय में इसका (paytm wallet transit card fee) कोई भी चार्ज नहीं है |

Paytm Wallet Transit Card कैसे बनाएं ? How to apply paytm wallet transit card in hindi.

Paytm Wallet Balance को सभी जगह पर यूज करने के लिए Paytm Wallet Card या Paytm Wallet Transit Card apply कर सकते हैं जिसके बाद आप अपने Paytm का Wallet Balance को इस्तेमाल कर पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं Paytm Wallet Transit Card कैसे बना सकते हैं ?

  • सबसे पहले Paytm App को Open करना है (Paytm App को Update कर ले) उसके बाद Paytm Wallet का Option पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अब यहां नीचे में Paytm Wallet Transit Card दिखाई देगा और एक Know More का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद इस कार्ड के बारे में जानकारी दिया होगा |
  • आप भी यहां नीचे में Activate का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद अब आपको Paytm Payments Bank का Passcode डालना होगा |
  • जैसे ही आप Passcode डालेंगे उसके बाद Paytm Wallet Transit Card Activate हो जाएगा और इससे जुड़ी आपको Paytm की ओर से मैसेज भी प्राप्त होगा |
  • यहां पर अब आपको Paytm Wallet Transit Card दिखाई देगा जिसमें का Name, CVV और Expiry पर क्लिक करके देख सकते हैं |

यहां पर नीचे में Order Your Physical Wallet Transit Card का Option मिलेगा लेकिन अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है हो सकता है भविष्य में Paytm Wallet Transit Card Physical Card में उपलब्ध हो उस समय आप Physical Card मंगवा पाएंगे |

नीचे में आपको कई ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें एक Manage Card  दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इस कार्ड को मैनेज कर सकते हैं जैसे Online Paytments Limit को SET कर सकते हैं, Online Payments को Enable और Disable कर सकते हैं |

निष्कर्ष :- 

दोस्तों अब आपको Paytm Wallet Transit Card के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा जैसे Paytm Wallet Transit Card Kya hai, Paytm Wallet Transit Card benefits and uses क्या है ?, Paytm Wallet Transit Card Charges क्या है ? और Paytm Wallet Transit Card Active कैसे करते हैं | उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर जरूर करें और अगर आपके मन में कोई भी Paytm Wallet Transit Card से जुड़ी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बताएं हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे | इसी तरह जानकारी के लिए आप हमारे Website जरूर Visit करें | अपना कीमती समय देने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद |

Comments are closed.