Amazon Pay Later Kaise Activate Kare in Hindi | How to Activate Amazon Pay Later 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल में Amazon Pay Later के बारे में बात करने वाले हैं Amazon Pay Later kya hai, Amazon Pay Later Kaise Activate kare, Amazon Pay Later charges, Amazon Pay later eligibility kya hai मतलब Amazon Pay Later के बारे में पूरी जानकारी आपको आज मिलने वाली है तो आप इस आर्टिकल को पूरी ध्यान से जरूर पढ़ें |

दोस्तों देखो आज के समय में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप अमेजॉन पे लेटर के बारे में जरूर सुने होंगे लेकिन अमेजॉन पे लेटर क्या है इसके बारे में अगर आपको नहीं पता है तो सबसे पहले यह जानते हैं कि अमेजॉन पे लेटर क्या है ?

Amazon Pay Later kya hai

Amazon Pay Later दोस्तों आजकल पे लेटर काफी ज्यादा फेमस हो रहा है जैसे अगर आपको अभी कोई समान या कुछ भी खरीदना है Amazon से EMI पर तो इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी नहीं है अब आप Amazon Pay Later से कोई समान को EMI पर खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास अभी पैसे नहीं है और अगर आपको कोई समान अभी लेना है तो आप अमेजॉन से कोई भी समान को खरीद सकते हैं Amazon Pay Later का use करके और फिर बाद में उसका पेमेंट करना होता है |

Amazon Pay Later इसका खास बात यह है की आपको अमेजॉन पे लेटर में ₹60000 तक का एक लिमिट दिया जाता है जब आप Amazon Pay Later registration करेंगे उसके बाद से आप इस पैसे से आप कोई भी समाज को EMI पर खरीद सकते हैं Amazon App पर |

Amazon pay later kaise activate kare

Amazon Pay Later Benefits क्या है ?

Amazon Pay Later Benefits के फायदे की बारे में बात करें तो इसके कई सारे फायदे हैं चलिए आपको एक-एक करके बताते हैं :-

Amazon Pay Later को आप सिर्फ 2 मिनट में एक्टिवेट कर सकते हैं ।

इसे एक्टिवेट करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है ।

अमेजॉन पे लेटर में आपको 60 हजार तक का क्रेडिट लिमिट मिल जाता है यह काम ज्यादा हो सकता है जो आपके सिविल स्कोर के आधार पर होता है ।
Amazon Pay Later के लिए सालाना कोई भी चार्ज नहीं देना होता है ।

इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी या इनकम प्रूफ नहीं देना होता है ।

इसे एक बार अगर आप एक्टिवेट कर लेते हैं और इसका Use करते हैं समय से इसका बिल पेमेंट कर देते हैं तो इससे आपका सिविल स्कोर भी बढ़ता है जिससे आपको भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने में आसानी हो जाता है।

अमेजॉन पे लेटर का इस्तेमाल करके आप अपना सभी तरह का रिचार्ज बिल पेमेंट इंश्योरेंस पेमेंट अमेजॉन से शॉपिंग EMI पर शॉपिंग यह सभी चीज कर सकते हैं ।

तो दोस्तों यह सभी है अमेजॉन पे लेटर इस्तेमाल करने के फायदे अगर आप अमेजॉन पे लेटर को एक्टिवेट करते हैं तो आप इसका फायदे उठा सकते हैं ।

Amazon Pay Later Eligibility क्या है ?

Amazon Pay Later Activate करने के लिए Eligibility के बारे में बात करें तो यह जरूरी होना चाहिए :-

Amazon App मे अकाउंट नंबर बना होना चाहिए जो कि मोबाइल नंबर से Amazon App में अकाउंट बन जाता है |

आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए

आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए

आपका उम्र कम से कम 23 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए

आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और वही बैंक अकाउंट चाहिए जब आप Amazon Pay Later अप्लाई करेंगे वह उस लिस्ट में जो बैंक है |

Flipkart Pay Later Activate कैसे करे ? यहां क्लिक करें

Amazon Pay Later Charges क्या है ?

Amazon Pay Later Charges in Hindi अगर चार्ज की बात करें तो वैसे अमेजॉन पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है और ना ही इसका कोई सालाना चार्ज है लेकिन हां कुछ चार्ज है जो आपको जरूर जान लेना चाहिए अगर आप अमेजॉन पे लेटर को use करना चाहते हैं |

अमेजॉन पे लेटर को use करने पर भी आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है अगर आप उसका भुगतान समय से कर देते हैं |

तो लेकिन अगर आप अमेजॉन पे लेटर का जो पैसे उसे करते हैं अगर उसका भुगतान समय से नहीं करते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज देना होता है और यह चार्ज ब्याज के रूप में होता है –

बास 20% से लेकर 36% तक लगता है लेकिन यह चार्ज तभी लगेगा जब आप अमेजॉन पे लेटर का पैसे उसे करेंगे और उसका भुगतान समय से नहीं करेंगे अगर आप उसका भुगतान समय से कर देते हैं तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा |

अगर आप अमेजॉन पे लेटर से कोई सामान को एमी पर खरीदने हैं तो उसके लिए प्रोसेसिंग भी लगता है |

जो चार्ज लगेगा उसे पर जीएसटी 18% अलग से देना होता है |

कुल मिलाकर अगर बात किया जाए अगर आप अमेजॉन पे लेटर को उसे करते हैं और उसका भुगतान समय से कर देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज या चार्ज नहीं देना होता है |

Navi App से Loan कैसे ले ? यहां क्लिक करें

Amazon Pay Later Registration कैसे करें ? |Amazon Pay Later Kaise Activate Kare

Amazon Pay Later Registration kaise kare ? इसके लिए यहां पर क्लिक करें |

अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स डालना है मतलब आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर डालना है |

उसके बाद आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिससे डालकर आपको केवाईसी कंप्लीट कर लेना है |

फिर आपके पास इसका Terms and Conditions आ जाएगा तो आपको उसे Agree and Continue पर क्लिक करके Accept कर लेना है |

अब आपके पास अमेजॉन पे लेटर लिमिट दिखाई देगा की आपको कितना लिमिट मिलेगा आपको Agreement का Terms and Conditions को Accept कर लेना है |

अब आपका Amazon Pay Later एक्टिवेट हो जाएगा अब आप इसे अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं |

अगर आप Amazon Pay Later का भुगतान करने के लिए Auto Repayment सेट करना चाहते हैं तो आप उसे सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको Set Auto-repayment option मैं जाकर One-Time Setup करना होगा |

Amazon Pay Later को एक्टिवेट करने के बाद इसे उसे करते टाइम आपको एक बात का ध्यान देना है की जो आप अमेजॉन पे लेटर का पैसे उसे करेंगे उसका भुगतान आपको हर महीने 5 तारीख से पहले करना होता है जैसे अगर आप इस महीने अमेजॉन पे लेटर का पेज का इस्तेमाल करते हैं तो जो आप अमेजॉन पे लेटर का पैसे का इस्तेमाल किया है उसका भुगतान आने वाले नेक्स्ट मंथ के 5 तारीख से पहले कर देना है जिससे आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा |

तो दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल में जाना Amazon Pay Later क्या है ? Amazon Pay Later Benefits क्या है ? Amazon Pay Later Charges क्या है ? Amazon Pay Later Activate कैसे करे ? मतलब Amazon Pay Later Registration kaise kare in hindi

मुझे उम्मीद है आपको Amazon Pay Later के बारे में जानकारी मिल गई होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपका कोई सवाल हो तो आप उसे भी कमेंट करें हम आपको जल्द से जल्द आपका सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ऐसे ही और जानकारी के लिए आप bankfiber.com पर विजिट जरूर करें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |