Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account open online
दोस्तों आज से ठीक कुछ साल पहले अगर किसी को Bank में Account खुलवाना होता था तो उस समय आपको काफी सारे परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सभी Bank Account Online खोलने की सुविधा दे रही है कभी-कभी Account Open करने में समय भी लग जाता है और लगभग सभी बैंक में न्यूनतम बैलेंस Miantain करना होता है
अगर आप बैंक में जाकर Account खुलवाते हैं तो Bank में Saving Account खुलवाने का प्रक्रिया में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है इसके साथ में कई तरह के डॉक्यूमेंट देना होता है लेकिन दोस्तों अब ऑनलाइन का जमाना है अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे Zero Balance Account Open कर सकते हैं सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से Kotak Mahindra Bank में न्यूनतम बैलेंस Miantain की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह एक Zero Balance Account है |
जी हां दोस्तों आप घर बैठे 5 मिनट में Kotak Mahinra Bank में Zero Balance Account कैसे Open कर सकते हैं| Kotak Mahindra Bank ने नोटबंदी के बाद से एक नया Online Saving Bank Account खोलने का सुविधा शुरू किया है और इस Account का नाम है Kotak 811 Saving Account इस अकाउंट में आपको सभी तरह का सुविधा मिलता है जो आपको अन्य किसी दूसरे बैंक में दिया जाता है Kotak Mahindra Zero Balance Account Benefits, Features and Charges और भी कई सारे जानकारी जो आपको आगे जानने को मिलेगा तो आप हमारे साथ बने रहिए |
Kotak Credit Card Apply Pre Approved Click Here
Kotak Mahindra Bank यह प्राइवेट सेक्टर का बैंक है दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं Kotak Zero Balance Account Benefits, Features और Charges क्या है उसकी बात जानेंगे Kotak Zero Balance Account Open Online या Kotak 811 Saving Account Open Online कैसे करें |
Table of Contents
Kotak Mahindra Zero Balance Accounts के फायदे क्या-क्या है? Kotak Mahindra Zero Balance Account Benefits in Hindi
- आप 5 मिनट में ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं|
- इस अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का सुविधा है|
- Instant Virtual Debit Card मिल जाता है|
- Video KYC का सुविधा है|
Paytm Wallet Transit Card Kya Hai Click Here
Kotak Mahindra Zero Balance Accounts सुविधा में क्या क्या है ? Kotak Mahindra Zero Balance Account Features in Hindi
- इस अकाउंट में 3.5% तक की दर से Interest मिल जाता है | ( बदलाव संभव )
- इस अकाउंट में आप Credit Card भी ले सकते हैं | (FD Againts Credit Card)
- जब आप अकाउंट को Open करेंगे तो Instant Virtual Debit Card मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इसके अलावा UPI बना सकते हैं जैसे Google Pay, Paytm, PhonePe और भी अन्य जगह इस्तेमाल कर सकते हैं|
- इसके अलावा Mobile Banking और Net Banking का सुविधा मिल जाता है |
Kotak Mahindra Zero Balance Accounts चार्ज क्या क्या है? Kotak Mahindra Zero Balance Account Charges in Hindi
- Virtual Debit Free है लेकिन Physical Debit Card का चार्ज लगेगा:-
Annual Fees :- Rs 250 per annum + GST
Reissuance/Replacement:- Rs 200 per Card + GST
घर बैठे Kotak Mahinra Bank में Zero Balance Account खोलने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए|
Kotak Mahinra Bank में Zero Balance Account कैसे खोलें? kotak mahindra bank zero balance account opening online
kotak mahindra bank zero balance account Kaise Khole इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में Kotak 811 Saving Account खोल सकते हैं:-
इसके लिए सबसे पहले आपको Kotak Mahindra Bank का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा| आप चाहे तो यहां क्लिक करके जा सकते हैं|
उसके बाद कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा आप यहां पर आपको अपना पूरा नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना होगा और नीचे दिए हुए दोनों ऑप्शन को टिक कर देना और Open पर क्लिक कर देना है|
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे डाल करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें|
अब अगला पेज में एक ऑप्शन मिलेगा Yes का उस पर क्लिक कर देना होगा |
उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और Next पर क्लिक करें|
उसके बाद Terms and Conditions आएगा Agree वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
अब जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर ओटीपी गया होगा उसे डालकर Next पर क्लिक करें|
उसके बाद जो आपका आधार कार्ड में एड्रेस है वह आ जाएगा अब Next के ऊपर क्लिक करें|
इसके बाद आपका पर्सनल डीटेल्स आ जाएगा यहां पर आपको अपना कुछ डिटेल्स देना होगा|
जैसे:- Occoupation, Annual Income, Maritial Status, Father Name and Mother Name
Occoupation:- आप कौन सी काम करते हो यह आपको Occoupation में डालना होगा|
Annual Income:- Annual Income में अपना वार्षिक आय डालना होगा मतलब आप 1 साल में कितना कमा लेते हैं ( Student For Example:- अगर आपका कोई इनकम नहीं है तो आपको No Income के ऊपर क्लिक कर देना है)
Maritial Status:- इसमें आपको Maritial Status डालना होगा Single या Married.
उसके बाद अपने पिताजी और माता जी का नाम डालना है| इसके साथ में आपके कुछ डिटेल्स दिखाई देगा|
अब आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
आप नॉमिनी का डीटेल्स जोड़ने का ऑप्शन आ जाएगा अगर आप अपने अकाउंट में किसी नॉमिनी का डीटेल्स जुड़ना चाहते हैं तो Yes ऑप्शन पर क्लिक करके उसका डिटेल्स को डालना होगाऔर अगर आप नॉमिनी का डिटेल्स को बाद में जोड़ना चाहते हैं तो I will do it Later वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद नीचे दिए हुए Option पर Click कर देना है और Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
उसके बाद आप का डिटेल चाहिए नीचे Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
यहां परआपको तीनों डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट कर लेना है और Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
अब आपको KYC कैसे करना है इसको Select कर Next पर क्लिक करना होगा|
उसके बाद Set Your Net Banking Password ऑप्शन आएगा यहां पर आपको जो भी पासवर्ड बनाना है उसे डालकर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
उसके बाद Set Your Mobile Banking PIN (MPIN) ऑप्शन आएगा यहां पर आपको जो भी 6 डिजिट का PIN बनाना है उसे डालकर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
उसके बाद आपका Kotak Zero Balance Account Open हो जाएगा|
और आपको अकाउंट नंबर CRN Number, IFSC Code, UPI ID डिटेल्स मिल जाएगा और Virtual Debit Card भी मिल जाएगा आप इसे कहीं पर लिखकर रख सकते हैं|
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account open online खुल जाएगा
निष्कर्ष :-
दोस्तों इस तरह से आपका Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account open हो जाएगा Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Benefits and Charges क्या है? उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर जरूर करें और अगर आपके मन में Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account (Kotak 811 Saving Account) से जुड़ी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बताएं हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे | इसी तरह जानकारी के लिए आप हमारे Website जरूर Visit करें | अपना किमती समय देने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद |
Comments are closed.