sbi debit card online transaction activation in hindi
दोस्तों आज हम जानेंगे SBI Debit Card online transaction activation कैसे करें एसबीआई बैंक पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई बैंक में है और अगर आप के पास SBI Debit Card है आपने नया अकाउंट एसबीआई बैंक में खुलवाया है और आपको बैंक की ओर से SBI New Debit Card मिला है और अगर आप SBI Debit Card से Online Transation कर रहे हैं
जैसे Flipkart, Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग या PhonePe, Paytm, Google Pay इन सभी में Debit Card Add करना इसके अलावा अगर कहीं ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं और अगर आप का Transactions Failed हो जा रहा है (Why my SBI debit card is not working for online payment?) तो हो सकता है|
आपका SBI Debit Card Online Transaction Disabled यानी बंद होगा| तो इसके लिए SBI Debit Card से Online Transaction करने के लिए Activate करना होगा| SBI Debit Card Online Transaction को Activate कैसे करे (How can I activate my SBI debit card for online transaction?) स्टेप बाय स्टेप जानेंगे यह काम आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है तो आप हमारे साथ बने रहिए| यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगा SBI Debit Card Online Transaction Activate कैसे करें|
Table of Contents
SBI ATM Card Online Transaction को Enable कैसे करें
SBI Bank का Debit Card Online Transaction Activate आप 3 तरीके से कर सकते हैं एसबीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एस एम एस भेज करके इसके लिए आपके SBI Bank Account में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप यह काम ऑनलाइन अपने मोबाइल से कर सकते हैं|
यहां पर हम आपको SBI Debit Card Online Transaction Activation का तरीका को बताने वाले हैं जिसमें आप किसी एक तरीके से अपने SBI Debit Card Online Transaction को Activate कर सकते हैं|
सबसे पहले हम जान लेते हैं एसबीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग से SBI Debit Card Online Transaction Activate कैसे करें SBI Bank का मोबाइल ऐप का नाम Yono SBI है|
Yono SBI में Register कैसे करें जानने के लिए क्लिक करें
SBI Debit Card Online Transaction Activate कैसे करें YONO SBI App से
YONO SBI से Debit Card Online Transaction Enable करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर से SBI Bank का मोबाइल ऐप YONO SBI को डाउनलोड कर लेना है और MPIN डालकर Open कर लेना है|
Yono SBI में Register कैसे करें जानने के लिए यहां पर क्लिक करें|
मोबाइल में YONO SBI ऐप को ओपन करने के बाद बाएं साइड सबसे ऊपर कोने में तीन लाइन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है|
उसके बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें एक ऑप्शन मिलेगा Service Request का उसके ऊपर क्लिक कर देना है |
अब यहां पर आपको एक ऑप्शन ATM/Debit Card का मिलेगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है|
अब आपको अपना SBI Internet Banking Profile Password डालना होगा और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना कर होगा|
उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक ऑप्शन Manage Card का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा|
अब यहां पर आपको अपना खाता नंबर और कार्ड नंबर को सेलेक्ट कर लेना है और Manage Uses वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है नीचे देख सकते हैं|
Manage Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद E-Commerce Transactions का ऑप्शन मिलेगा अगर आप अपने SBI Debit Online Transaction को Activate करना हैं तो E-Commerce Transactions का ऑप्शन को ON कर लेना है उसके बाद नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा NEXT का उसके ऊपर क्लिक कर देना है|
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आपके बैंक में लिंक है वह मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको आपको डाल देना है उसके बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
उसके बाद आपका SBI Debit Card Online Transaction Activate हो जाएगा और अब आप अपने SBI Debit Card से कहीं पर भी Online Transaction कर सकते हैं|
SMS भेज कर SBI Debit Card Online Transactions Activate कैसे करें? How to Activate SBI Debit Card for online transactions by SMS
अगर आप अपने SBI Debit Card Online Transactions को Activate करना चाहते हैं तो आप SMS भेज कर के भी Activate कर सकते हैं|
अब आपको इसके लिए अपने बैंक में रजिस्टर्ड वाला मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा|
SMS किस प्रकार से भेजना है नीचे में बताया गया है इसी तरह से अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें:-
SBI Debit Card Online Transaction Activation करने के लिए ऐसे SMS भेजें
- “SWON<space>ECOM<space>अपने Debit Card या फिर ATM Card के लास्ट 4 अंक” को डालकर इस नंबर 092239 66666 पर भेजना होगा|
- उसके बाद आपको SBI Bank की ओर से एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें लिखा लिखा होगा की आपका SBI Debit Card का E-Commerce Transactions Enable हो गया है
- और SBI Debit Online Transaction Activate हो जाएगा|
Note:- आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS Pack होना जरूरी है तभी SMS भेज सकते हैं |
निष्कर्ष:-
तो दोस्तो इस तरह से आप अपने SBI Debit Card Online Transaction Enable कर सकते हैं ये जानकारीआप को कैसी लगी कमेंट में जरूरबताएं ओर अगर आपके मन में कोई भी सवाल है SBI Debit card को लेकर तो आप हमे कमेंट में बताएं मैं उसका रिप्लाई जरूर करूंगा इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे और आपके अपने ब्लॉग Bank Fiber को जरूर Visit करें अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद!
Disclaimer
This mobile app is for informational, educational and research purpose only. The information provided by the mobile application on our website is for general informational purposes only. All information on the website is provided in good faith. However, we do not make any representations or warranties, express or implied, of any kind with respect to the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Website.
The information given in this post is for educational purpose only, that post has been written keeping in mind the customer, through which the customer can know what facilities can be made available on this website, the information given in the post is all official. The link of the official website has also been taken from the website so that the customer is not confused.
Comments are closed.