दोस्तों आज हम जानेंगे HDFC Net banking Registration Online कैसे करें अगर आप HDFC Bank का ग्राहक हैं और अगर आप HDFC Net Banking Active घर बैठे कैसे करें? अगर आप अभी HDFC Bank Net Banking को Activate करना चाहते हैं और अगर आपको नहीं पता है कि कैसे एक्टिवेट करें तो आप हमारे साथ बने रहिए| यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगा HDFC Net Banking Active Online कैसे करते हैं|
HDFC Bank प्राइवेट बैंक में से नंबर वन बैंक है| इसमें आप अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते हैं और आप HDFC Bank के किसी शाखा में जाकर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं|
HDFC Bank में अकाउंट खोलने के बाद Welcome Kit मिलता है जिसमें आपको पासबुक, डेबिट कार्ड, Net Banking PIN और चेक बुक भी मिलता है| लेकिन HDFC Bank का Net Banking यूज करने के लिए HDFC Net Banking Active करना होता है| इसे आप सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे Activate कर सकते हैं|
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ? क्या क्या नियम है ? जानें Click Here
अगर आप HDFC Net Banking Active कर लेते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे आपको मिलेगा आप अपने अकाउंट को अपने घर बैठे मैनेज कर सकते हैं आप को बैंक जाने की बहुत कम जरूरत पड़ेगी| नेट बैंकिंग के माध्यम से आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आप अपना अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं अपने डेबिट कार्ड का ट्रांजैक्शन को मैनेज कर सकते हैं डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को चालू या बंद कर सकते हैं और उसका लिमिट में बदलाव कर सकते हैं| और भी बहुत सारे फायदे हैं जिसका आप लाभ उठा सकते हैं|
HDFC Net Banking Active कैसे करें? HDFC Net Banking Registration Online in Hindi
HDFC Bank का Net Banking को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा | या फिर यहां पर क्लिक कर सकते हैं|
अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Login का उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा|
उसके बाद Personal Banking का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Net Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा|
अब आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें एक ऑप्शन दिखाई देगा CONTINUE TO THE NEW LOGIN PAGE FOR NET BANKING इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा|
अब Customer ID/ User ID डालने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपना Customer ID/ User ID डाल देना है| यह आपका बैंक खाता का पासबुक में लिखा मिल जाएगा और अगर आप ऑनलाइन HDFC Bank में अकाउंट खुलवाए हैं तो आपको मैसेज भी मिला होगा जिसमें Customer ID लिखा होगा इसके अलावा HDFC Bank की ओर से जो Welcome Kit मिलता है उसमें भी Customer ID लिखा होता है तो वहां से अपना Customer ID देख कर उसे डाल देना है| उसके बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
उसके बाद Password/ IPIN डालना होगा Net Banking Password/ IPIN आपको जो Welcome Kit मिला है उसमें मिल जाएगा| अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो आप उसे Forget Password/ IPIN वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Password को Forget कर सकते हैं|
अब आपके सामने इस तरह से एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें old Password/I-PIN का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको Net Banking Password/ IPIN डाल देना है जो पहले से Welcome Kit में मिला है| उसके बाद New Password/I-PIN का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको नया पासवर्ड डालना होगा जो आप HDFC Bank Netbanking पासवर्ड रखना चाहते हैं| और जो Confirm New Password/I-PIN का ऑप्शन है उसमें जो पहले आप New Password/I-PIN सेट किए हैं उसे डाल देना हैं|
Note:- Password कम से कम 8 अक्षर और अधिकतम 15 अक्षर का होना चाहिए और Password में कम से कम एक अल्फाबेट, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए|
Password डालने के बाद Terms and Conditions को Accept कर लेना है और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
उसके बाद देख सकते हैं कुछ इस तरह से लिखा आ जाएगा Changed Password – Complete
Your Password has been changed और इस तरह से आपका HDFC Net banking का नया पासवर्ड बन जाएगा | अब आप अपना HDFC Bank Customer Id और जो आपने नया Password बनाया है इन दोनों का यूज करके HDFC Net Banking में लॉगिन कर सकते हैं|
निष्कर्ष :-
दोस्तों अब आपको hdfc net banking registration कैसे करें? इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर जरूर करें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बताएं हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे | इसी तरह जानकारी के लिए आप हमारे Website जरूर Visit करें | अपना कीमती समय देने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद |
Comments are closed.